कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कैमरे पर निकाल दी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हेकड़ी

G-20 Summit के आखरी दिन Xi-Jinping और Canada PM Justin Trudeau के बीच ऐसी बहस हुई कि ये चर्चा का विषय बन गई. दरअसल जी-20 के समापन वाले दिन से एक दिन पहले दोनों नेता आपस में मिले थे. उनके बीच जो बातचीत हुई थी, वो मीडिया में लीक हो गई. इसी बात से जिनपिंग नाराज थे. जी-20 समिट जब समाप्त हुआ तो जिनपिंग ने कनाडाई पीएम पर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी. समिट खत्म होने के बाद ट्रूडो हॉल से बाहर निकल रहे थे. तभी उनके सामने शी जिनपिंग आ गए