Garhwal की Rani Karnavati बहुत ही साहसी और पराक्रमी थीं. इतिहास में गढ़वाल की रानी का उल्लेख ‘नाक काटने वाली महारानी’ के नाम होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि उन्होंने लुटेरी मुगल सेना को अपमानित-पराजित कर बाकायदा उनकी नाक तक कटवाई थी. रानी कणावती इतिहास में तभी से 'नाक कट्टी राणी' के नाम से विख्यात हो गई. रानी कर्णावती गढ़वाल के राजा महिपत शाह की पत्नी थी और पृथ्वी शाह की मां थी. #RaniKarnavatiOfGarhwal #GarhwalQueenKarnavati #TimesNowNavbharatOriginal