ए डेटा प्रोटेक्शन बिल के आने से अब यूजर के हाथ में होगी अपने डेटा की सुरक्षा, कंपनियों पर लगेगी लगाम!

केंद्र सरकार डेटा की सुरक्षा के लिए बिल का नया ड्राफ्ट लेकर आई है. नए प्रावधानें के मुताबिक अब से यूजर की अनुमति के बगैर कंपनियां डेटा का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगी साथ ही डेटा के गलत इस्तेमाल पर अब 500 करोड़ के जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है