कर्नाटक के बाद हिजाब और स्कार्फ विवाद अब पश्चिम बंगाल पहुंचा

Hijab और Saffron Scarves का विवाद Karnataka और West Bengal पहुंच गया है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा के एक स्कूल में मंगलवार को दो छात्रों के गुटों के बीच भिड़ंत हो गई. स्कूल में कुछ लड़कियां हिजाब पहनकर आती हैं. इसी के विरोध में लड़कों का एक समूह नमाबली यानी केसरिया स्कार्फ पहनकर आने की जिद करने लगा इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि तनाव को देखते हुए पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को तैनात करना पड़ा. इसी तनाव की वजह से स्कूल ने प्री बोर्ड परीक्षा भी रद्द कर दी है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited