रूस के तेल पर प्राइस कैप लगाने की कोशिश में अमेरिका और यूरोपियन देश

यूरोपियन यूनियन और G-7 में शामिल देश इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि कैसे रूस के तेल पर प्राइस कैप लगा दें यानी रूस के तेल की एक निर्धारित कीमत तय कर दें। G-7 में शामिल देशों और यूरोपियन यूनियन ने पहले ही ये ऐलान किया था कि रूस से तेल खरीदने वाले देशों के लिए पांच दिसंबर से तेल की कीमत वो तय करेंगे। अमेरिका के वित्त मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि आने वाले दिनों में रूस के तेल पर प्राइस कैप का ऐलान हो सकता है। अभी यूरोपियन यूनियन में इस बात पर चर्चा चल रही है कि रूस के तेल पर प्राइस कैप कितना होना चाहिए ।