कॉमन बिल्डिंग कोड से कैसे बदल जाएगी अयोध्या की सूरत?

Ayodhya में Ram Temple का निर्माण जोर-शोर से हो रहा है. Cm Yogi Adityanath ने अयोध्या के श्रीरामजन्मभूमि मंदिर के आस-पास के इलाकों में Common Building Code लागू करने का आदेश दिया है. इसके तहत रामजन्मभूमि के आस-पास की सभी इमारतें एक ही शेप और रंग में बनाई जाएंगीं. जिससे की राम मंदिर के आस-पास की सभी इमारतों में समानता और एकरूपता बनी रहे और यह शहर एक मॉडल की तरह विकसित हो सके