गरीब नवाज दरगाह में जियारत करने पहुंचीं ममता बनर्जी, मांगी यह दुआ

West Bengal Cm Mamata Banerjee छह दिसंबर को Ajmer Dargah पर पहुंची. मुख्यमंत्री ने ख्वाजा साहब की मजार पर चादर पेश की और दुआ मांगी. इस दौरान मुख्यमंत्री को दरगाह की तस्वीर भेंट की गई. बाद में ममता बनर्जी ने बताया कि वह यहां पर काफी समय से आने के लिए इच्छुक थीं. दरगाह ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के खादिम सैयद मुकद्दस मोईनी ने बताया कि 24 साल बाद ममता बनर्जी दरगाह पर आई थीं. वे पहले जब आई थीं तो यहां से जाने के तुरंत बाद वे रेल मंत्री बन गई थीं. इस बार जब वे आईं तो उन्होंने कहा कि उन्हें एक धागा खोलना है और एक धागा बांधना है

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited