Gujarat चुनाव में भले ही Aam Aadmi Party वैसी जीत हासिल नहीं कर पाई जैसा कि Arvind Kejriwal दावा कर रहे थे. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया था कि वे गुजरात में सरकार बनाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. हां पार्टी को राज्य में पांच सीटें जरूर मिली हैं. महज पांच सीट भी आम आदमी पार्टी के लिए बड़ी उपलब्धि लेकर आई है. राष्ट्रीय पार्टी बनने की राह खोल दी है. अब केजरीवाल की पार्टी को राष्ट्रीय दर्जा मिलने जा रहा है, लिहाजा चुनाव हार कर भी केजरीवाल काफी खुश नजर आ रहे हैं.