Imran Khedawala गुजरात के एकमात्र मुस्लिम विधायक हैं. अहमदाबाद की Jamalpur-Khadiya Constituency सीट से लगातार दूसरी बार निर्वाचित हुए हैं. कभी इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता था लेकिन बीते दो चुनावों से यहां की जनता इमरान खेड़ावाला को चुनती आ रही है. इस बार Congress ने 6 मुस्लिमों को टिकट दिए थे, इनमें से 5 हार गए लेकिन खेड़ावाला ने बाजी मार ली. वहीं BJP ने किसी भी मुस्लिम को इस चुनाव में टिकट नहीं दिया है. खेड़ावाला के मुकाबले बीजेपी ने भूषण भट्ट को अपना उम्मीदवार बनाया था.