Amravati Umesh Kolhe Murder Case में NIA का Tablighi Jamaat पर बड़ा खुलासा किया है. एनआईए के मुताबिक बीजेपी की पूर्व नेता Nupur Sharma का समर्थन करने पर ही उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी. हत्यारे ‘गुस्ताख ए नबी की सजा, सर-तन से जुदा ‘ जैसी बातों से बहुत प्रभावित थे. चार्जशीट में कहा गया है कि उमेश की हत्या एक सोची समझी साजिश के तहत की गई थी. और उनका गला इसलिए काटा गया था, ताकि लोगों के मन में डर पैदा किया जा सके. इसी साल 21 जून की शाम अमरावती में एक मेडिकल स्टोर चलाने वाले उमेश कोल्हे की तीन लोगों ने हत्या कर दी थी. वे दुकान से घर लौट रहे थे तभी रास्ते में आरोपियों ने उन्हें घेर कर मार डाला था.