क्या कोरोना से चीन में मचने वाली है तबाही, क्या है अनुमान ?

China में ओमिक्रॉन का सबवेरिएंट BF.7 कहर बरपा रहा है. कोरोना से हाहाकर मचा हुआ है. वहां हालात बदतर होते जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि चीन में रोजाना करीब 10 लाख केस आ रहे हैं. एक दिन में 5 हजार मौतें हो रही हैं, लेकिन चीन सच नहीं बता रहा. चीन की ओर से आधिकारिक आंकड़ों में 22 दिसंबर को महज 4 हजार नए मामले बताए गए. अनुमान लगाया जा रहा है कि यदि ऐसा ही चलता रहा तो चीन में जनवरी महीने में ही रोजाना केस बढ़कर 37 लाख तक पहुंच जाएंगे, जबकि मार्च में यह आंकड़ा 42 लाख को पार कर सकता है.