Cricketer Rishabh Pant एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं. हादसा उनकी Mercedes Benz Car से हुआ है. दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हादसे का शिकार हो गई. वे गाड़ी को खुद ड्राइव कर रहे थे. हादसे में ऋषभ पंत को सिर, पीठ और पैरों पर चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत अभी स्थिर है. उनके गाडी से निकलते ही कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई. हालांकि बताया जा रहा है कि उन्हें तेज गाड़ी चलाने की आदत थी, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें Shikhar Dhawan ऋषभ पंत को एक सलाह देते दिखाई दे रहे हैं.