महाराज धीरेंद्र शास्त्री और उन्हें चैलेंज करने वाले श्याम मानव में जुबानी जंग
बागेश्वर धाम के महाराज पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के उपाध्यक्ष श्याम मानव का चैलेंज स्वीकार कर लिया है. उन्होंने श्याम मानव को रायपुर बुलाया है.इस पर श्याम मानव ने कहा है कि चैलेंज नागपुर में होगा, क्योंकि रायपुर में आपके लोग होंगे. वहां चैलेंज पूरा नहीं हो सकता.#TimesNowNavbhartOriginals#TNNOriginals
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited