भारतीय विमान कंपनी की वो कौन सी डील जिससे हैरान है पूरी दुनिया ?

कल एयर इंडिया ने एक ऐसी डील की है जिसे कमर्शियल विमानों के सेक्टर में Mother of All Deal कहा जा रहा है। जिस वक्त Google, Microsoft, Facebook और Amazon जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां भविष्य को लेकर इतना घबराई हुई हैं कि छंटनी कर रही हैं, कमर्चारियों को निकाल रही है.. इंडिया की कंपनी एयर इंडिया ने एक साथ 470 हवाई जहाज खरीदने की डील कर ली है...

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited