तुर्की और कई यूरोपीय देशों की आपसी लड़ाई अब इस्लाम के खिलाफ जंग का रूप लेती जा रही है. इस मामले में अब दुनिया के कई देश कूद पड़े हैं. रमज़ान के महीने में यूरोपीय देश डेनमार्क में विरोध कर रहे लोगों ने तुर्की दूतावास के सामने इस्लाम की धार्मिक किताब को जला दिया. दअसल इस साल ये दूसरा मौका है जब डेनमार्क में कुछ राजनैतिक दलों के प्रदर्शनकारियों ने मुसमलमानों की सबसे पवित्र धार्मिक किताब कुरआन जला दिया इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने तुर्की का झंडा भी आग के हवाले कर दिया. सवाल है कि यूरोपीय देशों की तुर्की से दुश्मनी की आखिर वजह क्या है ?