पूर्व आर्मी चीफ VK Singh की दो टूक- आपने आप भारत में मिल जाएगा PoK, Pakistan में खलबली
Updated Sep 12, 2023, 06:14 PM IST
PoK के भारत में मिलने को लेकर आए दिन नए-नए दावे किए जा रहे हैं. अब पूर्व आर्मी चीफ और केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह ने PoK को लेकर एक नया और बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि PoK अपने आप भारत में मिल जाएगा.