Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन की हत्या को लेकर रूस के ही एक सांसद ने सनसनीखेज दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस साल 7 अक्टूबर के पहले पुतिन की हत्या कर दी जाएगी. रूसी राष्ट्रपति किसी भी सूरत में अपना 71वां जन्मदिन नहीं मना पाएंगे.#vladimirputin#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals