जवानों को अकेला छोड़ Wagah Border से भागा Pakistan
कर्ज में बुरी तरह डूबे और दिवालिया होने की कगार पर पहुंच चुके Pakistan में हालात दिन पर दिन बद से बदतर होते जा रहे हैं. पाकिस्तान में इस वक्त जो हालात हैं उसका असर Border तक पर देखने को मिल रहा है. तंगहाली का सामना कर रही पाकिस्तान की जनता के सामने इस वक्त सबसे बड़ी समस्या दो वक्त की रोटी मिलना है.पाकिस्तान में इन दिनों हालात इस कदर खराब हैं कि लोग Wagah Border तक छोड़कर भाग गए हैं.पाकिस्तान के लोग वाघा बॉर्डर पर अब अपने जवानों का हौसला बढ़ाने तक नहीं आ रहे.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited