मदरसों में Yoga Day का विरोध करने वाले Shafiqur Rahman Barq को BJP मंत्री S P Baghel ने चुप करा दिया
Updated Jun 20, 2023, 02:41 PM IST
विश्व योग दिवस पर सभी शैक्षणिक संस्थानों में योग का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। लेकिन सपा सांसद बर्क मदरसों में योग दिवस मनाने पर भड़क गए थे। बर्क को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल ने करारा जवाब दिया है।