8 मार्च की रात एक्टर-डायरेक्टर Satish Kaushik की अचानक हुई मौत ने सबको चौंका दिया लेकिन अब सतीश की मौत को लेकर सनसनीखेज़ और चैंकाने वाला खुलासा हुआ है. तस्वीरों में दिख रही इस महिला ने दावा किया है कि उसके पति ने सतीश कौशिक की हत्या की है. महिला ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के कार्यालय में दर्ज शिकायत में ये दावा किया.महिला का नाम सान्वी मालू है उसने दावा किया है कि आरोपी जो दिल्ली का एक व्यवसायी है, वो उसकी पत्नी है.