Pakistan के सेना प्रमुख General Qamar Javed Bajwa 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं. उनकी जगह Prime Minister of Pakistan Shehbaz Sharif ने Lieutenant-General Asim Munir को नए सेना प्रमुख के तौर पर नियुक्त करने का फैसला लिया है. लेकिन उससे पहले जाते-जाते बाजवा ने 1971 Indo-Pak War पर एक विवादित बयान दिया है. बाजवा ने कहा है कि 1971 की जंग में भारतीय सेना के सामने पाकिस्तान के महज 34 हजार जवानों ने आत्मसमर्पण किया था.