1979 में Islamic क्रांति तो 2022 में Hijab विरोधी आंदोलन के आगे झुकी Iran सरकार

Iran में महीनों से हिजाब विरोधी आंदलोन हो रहे हैं. हिजाब के खिलाफ महिलाएं सड़कों पर उतरी हुई हैं अपनी आज़ादी के लिए आवाज़ बुलंद कर रही हैं. खुद पर थोपे जा रहे इस्लामिक कानूनों का लगातार विरोध कर रही हैं. ये वही ईरान हैं जहां 1979 में उस वक्त के सबसे बड़े शिया इस्लामिक धर्मगुरु आयतुल्लाह खुमैनी की अगुवाई में वहां इस्लामिक क्रांति आई थी और उसी इस्लामिक क्रांति की बदौलत बाकी मुस्लिम देशों से अलग ईरान को एक नहीं पचहान मिली. लेकिन सवाल है कि 2022 में आखिर ऐसा क्या हो गया कि इस्लामिक देश ईरान में महिलाएं सड़कों पर आ गईं. #TimesNowNavbharatOriginals#IranProtests

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited