BJP के सांसद ने राज्यसभा में 2000 रुपए के नोट को बंद करने की मांग की है. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि रिजर्व बैंक ने 3 सालों से इस नोट की छपाई बंद कर दी है.इस बीच, 2000 के नोटों की कालाबाजारी को रोकने के लिए इसे बंद करने की मांग की है.#2000RupeeNote#BJP#TimesNowNavbharatOriginals