Prophet Mohammed के जन्मदिन पर गुरुवार (28 सितंबर 2023) को निकले बारावफात जुलूस में कई जगहों पर उपद्रव देखने को मिला। Uttar Pradesh के Kushinagar में जुलूस में शामिल लोगों ने पत्थरबाजी की। Sultanpur में तिरंगे के अपमान का मामला सामने आया है। Badaun में का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भीड़ ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाती दिख रही है। तो सवाल है - क्या CM Yogi Adityanath पर बढ़ रहे मुस्लिमों के भरोसे से किसी को डर लग रहा है ? क्या ये उपद्रव 'सियासी प्रयोग' के तहत किए जा रहे हैं ?