BJP की National Executive की बैठक 17 जनवरी को समाप्त हो गई. कार्यकारिणी की समाप्ति के साथ ही PM Narendra Modi ने 2024 के Loksabha Election के लिए बीजेपी के सामने कई लक्ष्य रख दिए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकारिणी की समाप्ति पर अपने संबोधन में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में सिर्फ 400 दिन बचे हैं. ऐसे में पार्टी के हरेक कार्यकर्ता को एक-एक वोटर से मिलने के लिए उनके दरवाजे तक जाना है.#pmnarendramodi#pmmodi#bjpexecutive2023#timesnownavbharatoriginals#tnnoriginals