पिछले कुछ दिनों से 26/11 Mastermind Hafiz Saeed के एक बेटे Kamaluddin Sayeed की मौत की खबर सुर्खियां बटोर रही हैं. सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि हाफिज सईद के बेटे कमालउद्दीन सईद का पहले अपहरण किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई. हालांकि इस खबर की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कि क्या सच में हाफिज सईद का कोई बेटा कमालुद्दीन मारा गया है. वहीं दूसरी तरफ एक नई कहानी सामने आ रही है कि हाफिज सईद का कमालुद्दीन नाम का कोई बेटा है ही नहीं, बल्कि उसका केवल एक ही बेटा तल्हा है. कमालुद्दीन नाम का इस्तेमाल सोशल मीडिया पर कथित बेटे की नई पहचान गढ़ने के लिए किया गया, जिसके तहत उसके अपहरण और हत्या की काल्पनिक कहानी गढ़ी गई