26/11 के Mastermind Hafiz Saeed के नाम पर Pakistan झोंकता रहा है आंखों में धूल ?
26/11 Mastermind Hafiz Saeed के नाम पर Pakistan अब तक दुनिया की आंखों में धूल झोंकता रहा है. भारत लगातार हाफिज सईद की हिरासत की मांग करता रहा है और मुंबई हमले के बाद उसे सौंपने के लिए कहता रहा. पाकिस्तान को लश्कर ए तैयबा के भारत में किए गए तमाम आतंकी हमलों में अकाट्य प्रमाण भी पाकिस्तान को दिये जा चुके हैं. लेकिन पाकिस्तान ने उसे सौंपने से इनकार कर दिया है. इतना ही नहीं पाकिस्तान तो इस बात से ही इंकार करता रहा है कि हमलों के असली साजिशकर्ता उसके यहां मौजूद हैं. हालांकि इस बीच पाकिस्तान में हाफिज सईद को हाउस अरेस्ट करने और उसे फिर से खुले में छोड़ देने का नाटक चलता रहा.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited