26/11 के Mastermind Hafiz Saeed को किस बात का डर है सताने लगा ?
26/11 Mastermind Hafiz Saeed को अब इस बात का डर सताने लगा है कि जिस तरह एक-एक करके आतंकी मारे जा रहे हैं कहीं अगला नंबर उसका तो नहीं है. भारत के खिलाफ पानी पी-पीकर जहर उगलने वाला भारत का मोस्ट वांटेड आतंकवादी और मुंबई हमले का मास्टरमांइड हाफिज सईद अब खून के आंसू रो रहा है. इसकी वजह साफ है. पहले तो कहा गया है कि 26 सितंबर से ही लापता उसके बेटे इब्राहीम कमालुद्दीन सईद की हत्या कर दी गई है. वहीं अब चुन-चुन कर हाफिज सईद के करीबियों को मारा जा रहा है. मुफ्ती कैसर फारूक जो हाफिज का बेहद करीबी माना जाता था उसे कराची में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited