5 राज्यों के विधानसभा, 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले 80 करोड़ गरीबों को पीएम मोदी का ये बड़ा तोहफा

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक सभा के दौरान ऐलान किया कि मुफ्त में राशन योजना को पांच साल और बढ़ाया जाएगा.पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने गरीब को धोखे के सिवाय कभी कुछ नहीं दिया. कांग्रेस गरीब की कभी कद्र नहीं करती. उसे गरीब का दुख-दर्द कभी समझ नहीं आता. इसलिए जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में रही, वो गरीबों के हक का पैसा लूटकर खाती रही, अपने नेताओं की तिजोरी में भरती रही.