50 दिनों में ऐसे खत्म हुआ Mafia Atique का साम्राज्य !

24 फरवरी 2023 को Prayagraj में हुए Umesh Pal हत्याकांड के बाद अबतक 50 दिन के अंदर Mafia Atique का पूरा साम्राज्य खत्म हो गया. जिस प्रयागराज से अतीक ने जुर्म की दुनिया में कदम रखा वहीं उसकी और उसके भाई अशरफ की एक साथ हत्या कर दी गई.