9 दिन से टनल में फंसे 41 मज़दूर, नॉर्वे,अब थाईलैंड के एक्सपर्ट्स करेंगे कोई चमत्कार ?

Uttarkashi Tunnel Latest Ground Report:उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल हादसे को नौ दिन हो चुके हैं. 12 नवंबर को निर्माणाधीन टनल का हिस्सा धंसने से उसमें काम कर रहे 41 मंज़दूर फंस गए थ जिन्हें अबतक बाहर नहीं निकाला जा सका है. NDRF,SDRF के अलावा अब इस ऑपरेशन में सेना भी उतर आई है.कई प्लान पर काम हो रहा है. एक के बाद एक कई डेडलाइन दी जा चुकी हैं लेकिन फिलहाल कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. अब कहा जा रहा है कि रेस्क्यू में कोई जरूरत पड़ी तो नॉर्वे और थाईलैंड के एक्सपर्ट्स की टीम को भी बुलाया जा सकता है.