AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh की गिरफ्तारी क्या Arvind Kejriwal को और कमजोर कर देगी ?

माना जा रहा है कि AAP Rajyasabha MP Sanjay Singh की गिरफ्तारी Arvind Kejriwal को कमजोर कर देगी. संजय सिंह पार्टी के चुनाव प्रबंधन और पार्टी के लिए फंडिंग जुटाने का काम देखा करते थे और केजरीवाल के बेहद भरोसेमंद माने जाते थे. पार्टी की रणनीति बनाने का काम हो या पार्टी के विस्तार योजना को अमलीजामा पहनाने का, संजय सिंह ही वह आदमी थे जिनकी इन सबमें अहम भूमिका होती थी. संजय सिंह बड़ी मजबूती से पार्टी का पक्ष संसद के अंदर और संसद के बाहर भी रखते थे. मनीष सिसोदिया के जेल जाने के बाद पार्टी के कामकाज में भी उनका रोल बहुत बढ़ गया था. संजय सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाली इंडिया गठबंधन में आप को शामिल कराने में महत्वपूर्ण कड़ी का काम कर रहे थे.