AAP सांसद Sanjay Singh की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वो अभी ED के शिकंजे में हैं और उनकी तीन दिन की रिमांड बढ़ा दी गई है.13 अक्टूबर तक संजय सिंह ED की कस्टडी में रहेंगे और ED उनसे शराब घोटाले से जुड़े मामले में और पूछताछ करेगी. संजय सिंह को जब कोर्ट में लाया गया तो उन्होंने कोर्ट में अपनी एक बात से सनसनी फैला दी.संजय सिंह ने दावा कर दिया कि उनका कोई Encounter करवाना चाहता है.