'Ab Dilli Dur Nahi' के स्टार कास्ट पहुंचे 'Navbharat'

Imran Zahid और Shruti Sodhi की फिल्म 'Ab Dilli Dur Nahin' रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को Dinesh Gautam ने लिखा है. ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म 'अब दिल्ली दूर नहीं' एक रिक्शा चालक के बेटे की कहानी से प्रेरित है, जिनका नाम गोविंद जायसवाल हैं. गोविंद का 2007 में सिविल सेवा में सेलेक्शन हुआ था और वे आईएएस अधिकारी बने. फिल्म में गोविंद जायसवाल का किरदार इमरान जाहिद निभाएंगे. फिल्म के स्टार कास्ट से सिर्फ 'नवभारत' पर मिलिए.

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited