Abdul Rehman Makki को इस बार Global Terrorist घोषित होने से नहीं बचा पाया China

UNSC ने 16 जनवरी को पाकिस्तान के आतंकवादी Abdul Rehman Makki को Global Terrorist घोषित किया है. UNSC ने यह कार्रवाई आईएसआईएल और अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत की है. इस कार्रवाई के बाद मक्की की संपत्ति और उसके हथियार जब्त होंगे. साथ ही उसकी यात्रा करने पर भी रोक लगा दी जाएगी. UNSC की इस घोषणा के से आतंकी हाफीज सईद को भी तगड़ा झटका लगा है. दरअसल, मक्की हाफीज सईद का बहनोई है. हाफिज सईद 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है.

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited