Abu Usman Al Kashmiri: IS के लिए करता था भर्तियां, भारत में आतंक फैलाने का तैयार करता था नेटवर्क

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अबू उस्मान अल कश्मीरी को नामित आतंकी घोषित कर दिया है. अल कश्मीरी पर आरोप हैं कि ये कश्मीर से IS के लिए भर्तियां करता था और भारत में आतंक फैलाने के साजिश करता था.