ACTRESS NUSHRAT BHARUCHA:इजराइल से लौटीं नुसरत भरूचा ने बताए वहां के असली हालात !

ACTRESS NUSHRAT BHARUCHA:इजरायल से सुरक्षित भारत लौटीं अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने अपने उन दो दिनों का हाल बताया जिसे याद कर वो सहर उठती हैं. साथ ही भारत और इजरायल की सरकार का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें हमले वाली जगह पर कैसा महसूस हो रहा था.