Hindenburg Report जिसने Adani Group को एक तरह से चौपट कर दिया कर दिया है उसका अगर रिकॉर्ड देखा जाए तो ये कोई पहली बार नहीं है बल्कि करीब 20 फर्म्स को ये टारगेट कर चुकें हैं जिनमें से कुल 2 कंपनियों ने Hindenburg पर मानहानि का केस किया (Defamation Case) जिसमें China की Yangize River Port And Logistics और भारत की EROS Company शामिल है.