Adani पर संसद में Rahul Gandhi कितना सच बोले ?

Congress नेता Rahul Gandhi ने Gautam Adani से उनके संबंधों पर सवाल उठाते हुए PM Modi पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वह Bharat Jodo Yatra के दौरान लोगों से अडानी का नाम सुनते रहे . राहुल ने सरकार से सवाल किया कि उपयुक्त क्षेत्र में कोई अनुभव नहीं होने के बावजूद अडानी को 'चार रक्षा अनुबंध' कैसे मिले? संसद में इन दिनों Gautam Adani का मुद्दा गर्माया हुआ है. विपक्ष काफी दिन से इस पर चर्चा की मांग कर रहा था . राहुल के पीएम मोदी पर इस तीखे हमले के बाद सरकार की ओर से भी उन्हें कड़ा जवाब मिला .