Adipurush Film Controversy: आदिपुरुष विवाद पर क्या बोले मोदी के मंत्री ?

Film Adipurush की एक तरफ जमकर कमाई जारी है दूसरी तरफ फिल्म पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा. इस बीच फिल्म पर हो रहे विवाद को लेकर सरकार की पहली प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है.सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि CBFC यानी केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फैसला लिया है. लेखक और निर्देशक ने भी फिल्‍म के डायलॉग्‍स बदलने का आश्वासन दिया है. अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसी को भी लोगों की भावनाएं आहत करने का अधिकार नहीं है.