Aditya L1 Mission : सूर्य पर कमाल करने निकला ISRO का आदित्या एल 1, झूमने लगे जवान
Updated Sep 2, 2023, 06:23 PM IST
भारत के वैज्ञानिकों ने आज सूरज के राज पता करने 'आदित्य-एल1' को भेजा है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से देश के पहले सोलर मिशन को लॉन्च किया गया. आदित्य एल 1 के सफल लॉन्च पर देशभर में जश्न का माहौल है.