Aditya L1 Mission: सूर्य मिशन के लिए निकले इसरो के आदित्य L1 से क्या हासिल होगा?
भारत के वैज्ञानिकों ने आज सूरज के राज पता करने 'आदित्य-एल1' को भेजा है. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से देश के पहले सोलर मिशन को लॉन्च किया गया. अगले लगभग चार महीनों में करीब 15 लाख किलोमीटर की यात्रा कर यह सूर्य के पास मौजूद L1 पॉइंट तक पहुंचेगा.
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited