Agra में एक लड़की का चेहरा बिगाड़ने वाले Arif को 20 साल बाद योगी की पुलिस ने Arrest किया
Updated Oct 29, 2023, 11:48 AM IST
Agra में Acid Attack का आरोपी ,20 साल से फरार चल रहा Arif को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरिफ लड़की पर जबरदस्ती शादी का दबाव बना था, ये वारदात 2002 की है.अब जाकर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है