Agra में Hindu लड़की से साहिल कर रहा था Nikkah, आ धमकी पुलिस फिर
ताजनगरी आगरा से Love Jihad का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां कथित रूप से एक नाबालिग हिंदू लड़की के धर्मांतरण की तैयारी चल रही थी.हिंदू लड़की का एक मुस्लिम युवक से निकाह होना था.निकाह की पूरी तैयारी हो चुकी थी.निकाह पढ़ाने के लिए काजी का इंतेज़ार हो रहा था लेकिन उससे पहले ही पुलिस आ धमकी और आरोपी साहिल को मौके से पकड़ लिया.
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited