Gujarat में करीब 3 दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही AIMIM के प्रमुख Asaduddin Owaisi को 13 नवंबर को Surat में एक चुनावी सभा के दौरान विरोध का सामना करना पड़ाय जनसभा के दौरान मुस्लिम युवकों ने ही ओवैसी को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया और Go Back के नारे लगाए साथ ही Modi-Modi के नारे भी लगे.#TimesNowNavbharatOriginals #TNNOriginals #AIMIMChiefOwaisi