AIMIM नेता Shaukat Ali का विवादित बयान, बोले 'तुम कीड़े-मकौड़े हो'

संभल में एक कार्यक्रम के दौरान शौकत अली ने विवादित बयान दिया। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि तुम हमें धमकी दे रहे हो। तुम जैसे कीड़े मकोड़े। 832 सालों तक हमने हुकूमत की है। तुम हमारे बादशाह के सामने अपने हाथ पीछे बांधकर जी हुजूर करते थे। हमने तुम्हारी बहन को मल्लिका ए हिंदुस्तान बनाया था। जोधाबाई कौन थी? हमने तो कभी भेदभाव तो नहीं किया न। हमसे बड़ा सेक्यूलर कौन है? अरे अकबर ने शादी की जोधाबाई से। जोधाबाई को मल्लिका ए हिंदुस्तान बनाया।#TimesNowNavbharatOriginals#SushantSinha