एयर इंडिया की लंदन-मुंबई फ्लाइट के दौरान एक यात्री विमान के शौचालय में सिगरेट पीते हुए पकड़ा गया था. हालांकि, फायर अलार्म बजने पर विमान के स्टाफ ने यात्री को पकड़ा. इसपर फ्लाइट में ही उसने हंगामा करते हुए विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश की. मामले की शिकायत के बाद आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि आरोपी भारतीय मूल का अमेरिकी नागरिक है.