Ajit Doval ने US से करवाई महत्वपूर्ण डील, Russia को भी कर लिया अपने साथ, क्या है राज?

NSA अजीत डोभाल ने हाल ही में अमेरिका के दौरे पर भारत को महत्वपूर्ण डील करवाने में मदद की थी. इसके बाद रूस को भी अजीत डोभाल ने अपने अंदाज में मना लिया. वो क्या राज है कि अजीत डोभाल इस वक्त तीनों देशों के बीच कड़ी बने हैं?