Alein को लेकर Mexico Congress में बड़ा दावा, पेश किए अजीबोगरीब अवशेष

एलियन को लेकर दुनियाभर में समय-समय पर तरह-तरह के दावे किए जाते रहे हैं. आशंकाएं ये जताई जाती रही है कि इस आकाशगंगा में पृथ्वी पर मौजूद जीवों के अलावा कोई और है. कहा तो यह भी जाता है कि एलियन्स इंसानों से बहुत आगे हैं. इसी बीच लैटिन अमेरिकी देश मैक्सीको में एलियन्स को लेकर एक बड़ा दावा किया गया है.