SDM ज्योति मौर्य केस की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है. पति और पत्नी का विवाद सुर्खियों में है. दरअसल, एसडीएम ज्योति मौर्य के पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पत्नी को पढ़ाकर एसडीएम बनाया और अब पत्नी का किसी दूसरे अफसर के साथ अफेयर चल रहा है. यहां तक कि दूसरे अफसर के साथ मिलकर पत्नी उनकी हत्या करवाना चाहती है. हालांकि, अब आलोक मौर्य ने कहा है कि वह ज्योति से माफी भी मांगने को तैयार हैं.